उत्तराखंडसामाजिक

स्व0 सुरेन्द्र पुरी के चौथी पुण्यतिथी पर दी श्रद्धांजलि

दिनों को बीतने में समय नहीं लगता, समय कितनी जल्दी बीतता है, हमे मालूम ही नहीं होता।
27 जनवरी 2019 को हम सबके प्रिय एवं चहेते बाड़ाहाट के सच्चे हितेषी रंगकर्मी और जागरूक पत्रकार साथी सुरेन्द्र पुरी अनंत में खो गये थे। आज जब उनकी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा मे उन्हे याद किया तो एकाएक इमे विश्वास नहीं हुआ कि इतना उर्जावान व जिन्दादिल व्यक्ति हमारे बीच नहीं है।

स्व0 सुरेंद्र पुरी की स्मृति को याद कर उनसे जुड़े अनेक संस्मरण भी ताजा हो गये, मुझे याद है कैसे वो बाड़ाहाट नाम के लिए जद्दोजहद करते थे। नगरपालिका उत्तरकाशी को बाड़ाहाट नाम देने मे उनकी भूमिका को हमेशा याद किया जाता रहेगा। तत्कालीन कांग्रेस सरकार मे विधायक रहे विजयपाल सजवाण जी को उन्होंने नगरपालिका उत्तरकाशी का नाम नगरपालिका बाड़ाहाट रखने का जो सुझाव दिया उसे उनकी तत्परता से ही सजवाण जी ने इसे नगरपालिका बाड़ाहाट नाम देकर हमारे पौराणिक गौरव को पुनर्जीवित करने का काम किया।

स्व0 सुरेंद्र पुरी जिंदादिल इंसान के साथ एक सजग पत्रकार भी थे, वर्तमान दौर जब निष्पक्ष पत्रकारिता व सांस्कृतिक आंदोलनों के लिए बहुत कठिन हो चला है, हिमालय के संसाधनों की लूट अधिक घातक होती जा रही है, इन मुद्दों पर पत्रकारिता खामोश है, जनता चुपचाप बैठकर तमाशबीन बनी हैं। ऐसे दौर में हमें सुरेन्द्र पुरी जैसे निर्भीक पत्रकार याद आ रहे है। वे अत्यधिक सजग एवं संघर्षशील युवा थे। स्व0 सुरेन्द्र पुरी के हमारे बीच न रहने से हम नाउम्मीद नहीं हैं सुरेन्द्र भाई भले ही शरीर से हमारे बीच नही है लेकिन उनका जुझारूपन व लगनशीलता समाज को बदलने की उर्जा हमे आज भी सम्बल देती है।

आज से ठीक चार वर्ष पूर्व मकर संक्रांति को सुरेन्द्र पुरी ने “बाड़ाहाट टाइम्स” नाम से एक समाचार पत्र का विमोचन किया था। उनकी आंखों में पत्रकारिता को नई दिशा देने का सपना था। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पत्रकारिता जिस प्रकार से बुरे दौर से गुजर रही है, उसे बदलने के लिए सुरेंद्र पुरी जैसे साहसी पत्रकार की आवश्यकता है। आज सुरेंद्र पुरी को याद करना इसलिए भी जरूरी है कि उनकी प्रेरणा लेकर हम जनसरोकारों एवं सांस्कृतिक सरोकारों को केन्द्र में रखते हुऐ निर्भीकता से जनपक्षीय पत्रकारिता करे।

स्व0 सुरेंद्र पुरी की श्रद्धांजलि सभा मे उनकी माता श्रीमती कृष्णा पुरी जी, उनके भाई नागेंद्र पुरी, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल जी, महंत अजय पुरी जी, माधव भट्ट, बुद्धि सिंह पंवार, डॉ0 राम चंद्र उनियाल, दिनेश सेमवाल, माधव भट्ट, प्रेसक्लब अध्यक्ष चिरंजीव सेमवाल , वरिष्ठ पत्रकार राजीव खत्ती, हरीश डंगवाल, अमेरिकान पुरी, मंगल सिंह चौहान, बच्चन सिंह पंवार, मोहन सिंह,प्रकाश पंवार, नागेन्द्र पुरी, जगमोहन सिंह, शिव राम डंगवाल, रमा डोभाल, सुनैना सेमवाल, चंद्री चौहान, मनोज चौहान, आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button