
देहरादून । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून के स्व.प्राचार्य प्रोफेसर सतपाल सिंह साहनी को उच्च शिक्षा से जुड़े तमाम लोगों ने आज श्रद्धांजलि अर्पित की। बताते चलें की इसी 17 अगस्त को 62 वर्षीय प्रोफेसर सतपाल सिंह साहनी का स्वर्गवास देहरादून में दिल का दौरा पड़ने से हो गया था। आज पटेल नगर देहरादून के गुरूद्वारा श्री हरि कृष्ण साहब में अंतिम अरदास कार्यक्रम में उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। डीएवी पीजी कालेज के प्रोफेसर रंधावा व प्रोफेसर प्रशांत,चकराता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर केएल तलवाड़, रायपुर कालेज के प्रोफेसर यतीश वशिष्ठ एवं एडुसेट के नोडल अधिकारी डा.विनोद कुमार ने प्रोफेसर साहनी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।
उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर साहनी ने एनएसएस के राज्य संपर्क अधिकारी,रूसा के नोडल अधिकारी, विभिन्न समितियों के संयोजक, देहरादून जनपद के नोडल अधिकारी,स्नातक व स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में कार्य करते हुए अपनी विशेष पहचान बनाई। अभी उनकी राजकीय सेवा के दो वर्ष से अधिक का समय शेष था। अपनी ईमानदार छवि और कर्मठता के लिए वे सदैव याद किये जायेंगे।