
उत्तरकाशी| उत्तराखंड में चल रहे UKSSSC वा अन्य भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े/पेपर लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर आज 20अगस्त को ॐ छात्र संगठन उत्तरकाशी के तमाम युवाओं /परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं वा विभिन्न शिक्षण संस्थान के युवाओं द्वारा अपर जिलाधिकारी जी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को विभिन्न परीक्षा में चल रही गड़बड़ी पेपर लीक पैसों की साठगांठ जिससे की परीक्षा परिणाम वा मेहनती अभ्यर्थियों पर इसका सीधा असर पड़ा है । भविष्य में इस तरह की पुनरावृति न हो वा सभी दोषियों के विरुद्ध मुख्य सरगनाओ के विरुद्ध उचित कड़ी कार्यवाही हो इस हेतु आज हमारे द्वारा ज्ञापन के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से सी. बी. आई. जांच की मांग की गई ताकि भविष्य में उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ छलावा न हो सके और तैयारी कर रहे छात्र भविष्य हेतु आश्वस्त रह सके।