उत्तराखंडशिक्षा

पी जी कॉलेज उत्तरकाशी में हुआ दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का शुभारंभ

राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में उच्च शिक्षा विभाग,उत्तराखंड तथा देवभूमि उद्यमिता योजना के तत्वाधान में दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप का शुभारंभ आज देवभूमि उद्यमिता विकास की नोडल प्रो मधु थपलियाल, प्रो शांतनु त्रिपाठी आई आई टी, मुंबई, डॉ सचिन चौहान, श्री दीपक चौहान स्टार्ट अप एक्सपर्ट, ई डी आई आई के इंटरप्रेनुर एक्सपर्ट श्री गौतम कुमार प्रसाद तथा महाविद्यालय की देवभूमि उद्यामिता समिति, स्किल डेवलपमेंट समिति तथा केरियर काउंसलिंग समिति के समस्त प्राध्यापको द्वारा किया गया। कार्यक्रम की नोडल प्रो मधु थपलियाल ने सभी आगंतुक विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए कहा कि इस स्टार्टअप बूट कैंप में आई आई टी बॉम्बे , ई डी आई आई , अहमदाबाद आदि प्रसिद्ध संस्थानों से विषय विशेषज्ञ अपने विचार उत्तरकाशी के सभी महाविद्यालय , पॉलिटेक्निक, आई टी आई, जी जी आई सी आदि सभी संस्थानों के छात्रों के साथ इंटरएक्टिव सेशन के माध्यम से साझा करेंगे और छात्रों को अपने विचार व्यक्त करने को प्रेरित भी करेंगे। सभी विशेषज्ञ छात्रों में छिपी प्रतिभा को उभारते हुए बेस्ट पांच बिजनेस आइडिया को आगामी गढ़वाल अथवा कुमाऊं क्षेत्र में होने वाले मेगा स्टार्टअप मेला ले कर जायेंगे ।साथ ही उन्होंने बताया कि कल महाविद्यालय मे देवभूमि उद्यमिता केन्द्र की स्थापना भी की जायेगी। कार्यक्रम में आए प्रो शांतनु , आई आई टी, बोम्बे,ने मत्स्य पालन तथा उत्तराखंड की पारिस्थितिकी के अनुरूप उद्यमिता विकास के विचार को साझा किया। डॉ सचिन, उद्यमिता विशेषज्ञ, ने मशरूम उत्पादन तथा टिश्यू कल्चर के माध्यम से नई पौधों की किस्म तैयार करके उद्यम स्थापित करने हेतु प्रेरित किया। डॉ दीपक चौहान, ई डी आई आई, अहमदाबाद ,ने छात्रों को कहानी के माध्यम से उद्यमिता की बारीकियों से अवगत कराया तथा बताया कि उद्यमिता हेतु किन गुणों की आवश्यकता होती है । श्री गौतम प्रसाद, ई डी आई आई,अहमदाबाद, ने छात्रों को बिजनेस माॅडल कैनवास एक्टिविटी के माध्यम से उद्यमिता हेतु छात्रों का मार्गदर्शन किया तथा अपने बिजनेस आइडिया को मूर्त रूप देने हेतु रूपरेखा बताई। डॉ अंजना रावत ने कार्यक्रम का संचालन करने के साथ साथ उद्यमिता की आवश्यकता तथा वर्तमान समय में प्रासंगिकता को सफल उद्यमियों  का उदाहरण दे कर बताया। इस अवसर पर  रूरल बिजनेस इनक्यूबेशन सेंटर के श्री गिरिश उनियाल जी, मंजीरा देवी कॉलेज हितानु, पॉलिटेक्निक कॉलेज उत्तरकाशी, पिट्स आई टी आई नैताला, जी जी आई सी तथा महाविद्यालय की स्किल डेवलपमेंट समिति, करियर काउंसलिंग, देवभूमि उद्यमिता समिति के सभी सदस्य डॉ तिलक राम प्रजापति, डॉ वीरराघाव खंडूरी, डॉ रूचि कुलश्रेष्ठ,डॉ ऋचा बधानी, डॉ सुभाष व्यास, डॉ अनामिका छेत्री, डॉ प्रवीण भट्ट , डॉ प्रीति, डॉ मधु ,  डॉ पवन बिजलवान, डॉ अरविंद रावत ,  डॉ एम पी एस राणा, डॉ रोहित नेगी, डॉ परदेव, श्री राजबीर , अरविंद बिष्ट, श्रीमती पुलमा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button