राज्य स्तरीय विज्ञान महाेत्सव में हुआ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुखमालगांव के दो छात्रों का चयन

लंबगांव: प्रतापनगर क्षेत्र के सुदूरवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुखमालगांव के विपिन राणा एवं हरिओम राणा का चयन राज्य स्तरीय विज्ञान महाेत्सव में हाेने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियाें सहित लाेगाें ने खुशी जताई है। विद्यालय के शिक्षक लवजीत बधानी ने बताया जनपद स्तरीय विज्ञान महाेत्सव में कक्षा 10वीं के छात्र विपिन ने उच्च तकनीकी युक्त भारतीय शाैचालय एवं कक्षा 8 के छात्र हरिओम ने वेस्ट कूडे काे जलाकर बिजली का उत्पादन माॅडल का प्रस्तुतिकरण दिया था जिसमें दाेनाें छात्रों के माॅडल राज्य स्तरीय विज्ञान महाेत्सव के लिए चयनित हुए है। दाेनाें छात्रों का चयन हाेने पर खंड शिक्षा अधिकारी पूनम चाैहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश राणा, ग्राम प्रधान मीना देवी, ब्लाक समन्वयक तेजेंद्र जयाडा, राजकीय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष नीरज पैन्यूली, प्रधानाचार्य अनबीर सिह बिष्ट ने खुशी जताई है।