अपराधउत्तराखंड

नशे के कारोबार में दो युवकों धरे गये

युवकों से पकड़ी गयी करीब 5,00,000 की समैक

पुरोला. एस.पी. उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी (Arpan Yaduvanshi) के निर्देशन में उत्तरकाशी में चलाये जा रहे नशामुक्त अभियान के क्रम में थाना पुरोला पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सटीक सूचना पर बीती रात्रि में जाल बुनते हुये लीसा डिपो नौगांव रोड के पास से दो युवक चतर सिंह व विपुल को क्रमशः 21.36 ग्राम व 20.56 ग्राम (कुल 41.92 ग्राम) अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी कीमत करीब 5,00000 रु. आंकी गई है।गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम चतर सिंह पुत्र शिवराम सिंह (27), निवासी ग्राम लिवाड़ी, थाना/तहसील मोरी उत्तरकाशी और विपुल पुत्र कुमदास (26), निवासी मौहताड़ तहसील मोरी उत्तरकाशी, हाल दिल्ली रोड़ आईआईटी प्रेमनगर थाना सदर, सहारनपुर उ.प्र. है. गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनों युवकों के विरुद्ध थाना पुरोला पर एनडीपीएस (NDPS Act) की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button