उत्तराखंड

सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर रोल प्ले का आयोजन किया गया…

संभागीय परिवहन विभाग, ऋषिकेश व एम्स ऋषिकेश के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर रोल प्ले का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से एम्स में आने वाले मरीजों, तीमारदारों व अन्य नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरुक किया गया। कहा गयाकि सावधानी व नियमों का पालन करने से ही सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है। इस दौरान उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाई गई।

बृहस्पतिवार को एम्स परिसर, बस ट्रांजिट कंपाउंड ऋषिकेश, संभागीय परिवहन कार्यालय हरिद्वार बाईपास मार्ग आदि स्थानों पर उपसंभागीय परिवहन कार्यालय, ऋषिकेश के सहयोग से आयोजित नुक्कड़ नाट्य प्रस्तुति के जरिए जनता को यातायात नियमों से अवगत कराया गया।

इस दौरान नाट्य प्रस्तुति के जरिए टीम ने मौके पर मौजूद लोगों के सड़क पर वाहन चलाते समयअनिवार्यरूप से सिर पर हेलमेट लगाने, शराब पीकर वाहन चलाने से क्षति, ओवर स्पीडिंग से होने वाली जन हानि व सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के तौरतरीके, सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले लोगों की तत्काल सहायता व जीवन रक्षा की जानकारी दी गई दी गई।

नुक्कड़ के जरिए नागरिकों को यह भी संदेश देने की कोशिश की गई कि सड़क पर कैसे सुरक्षित चलें और अन्य राहगीरों को किस तह से सुरक्षित किया जा सकता है।

बताया गया कि एक नेक नागरिक (Good samaritan) नियम जिसके अंतर्गत सड़क पर दुर्घटना पीड़ित की मदद करने पर सहायता करने वाले व्यक्ति से कोई पुलिस पूछताछ व अन्य किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।
उन्हें यह भी अवगत कराया गया कि सड़क पर दुर्घटना में घायल व्यक्ति की समय पर हरसंभव मदद के लिए राज्य सरकार द्वारा पांच हजार रुपए व केंद्र सरकार की ओर से एक लाख रुपए का ईनाम प्रदान कर सम्मान दिया जाता है। इसके साथ ही फ्रस्ट रिस्पांडर के रूप में लोगों को घटनास्थल पर घायल व्यक्ति की किस प्रकार सहायता कर सकते हैं इसके तौरतरीके भी बताए गए।
ट्रॉमा विभाग के सर्जन डॉ. मधुर उनियाल के समन्वय व मुख्य नर्सिंग अधीक्षक श्रीमती रीटा शर्मा व उप नर्सिंग अधीक्षक कमलेश बैरवा की देखरेख में आयोजित नुक्कड़ नाटक में एम्स ऋषिकेश की टीम के सदस्य शशिकांत, अखिलेश उनियाल, तरन्नुम अहमद, शीला, जयंती तिवारी, अल्का मित्तल, आरती देशवाल, लवी, अंजली के अलावा संभागीय परिवहन विभाग की टीम के सदस्य प्रशिक्षु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सुश्री रिषु तिवारी, सुवर्णा नौटियाल, सम्भागीय प्राविधिक अधिकारी रोमेश अग्रवाल, परिवहन उपनिरीक्षक बारूमल, जेठू सिंह, परिवहन सहायक उपनिरीक्षक बिजेंद्र प्रसाद, परिवहन आरक्षी आदर्श कुमार, सुरेंद्र पाल राणा, मंजीत सिंह मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button