वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत राइका कंडियालगांव मे गाेष्टी का आयाेजन किया गया

लंबगांव: वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत वन रेंजर लंबगांव द्वारा रैका वन वीट के राइका कंडियालगांव मे गाेष्टी का आयाेजन किया गया। जिसमें वन दराेगा रविंद्र चमाेली ने छात्र-छात्राओं एंव ग्रामीणाें काे पर्यावरण संतुलन काे बनाये रखने एंव वनाें की सुरक्षा की दृष्टि से वन्य प्राणियाें की महत्ता के बारे मे बारीकी से जानकारियां दी और कहा कि वन्यजीव एंव मानव के बीच दिन प्रतिदिन बढ रहे संघर्ष से बचने के लिए हम सबकाे मिलकर वनाें की सुरक्षा के साथ साथ वन्य जीवाें के प्रति भी उदारता दिखानी हाेगी तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा वन रेंज लंबगांव के वैनर तले विधालय परिसर से गांव के सार्वजनिक रास्ताें मे वन्य जीव सुरक्षा रैली निकालकर लाेगाें काे जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य गिरीश रावत, वन वीट अधिकारी कृपाल सिह पंवार, सुधांशु शर्मा, अखिलेश राज सिह, मनीष कुमार, पवन कुमार, अर्जुन सिह, मंजू भंडारी, जगमाेहन सिह ,हनुमान सिह, प्रमिला पंवार, रेखा देवी आदि माैजूद थे।