प्रतापनगर। मुख्यमंञी घस्यारी कल्याण याजना के अन्तर्गत जिला सहकारी बैक लंबगांव मे आयोजित केंद्रीय गृह मंञी अमित शाह शाह के लाईव कार्यक्रम के दारान भाजपा के जिला मंञी भान सिह नेगी एंव शाखा प्रबंधक द्वारा 10 कृषकों को पांच लाख रुपये के व्याज रहित चेक वितरित किए।
भाजपा जिला मंञी भान सिह नेगी ने कृषकाकों कोचेब वितरित करते हुये कहा कि राज्य सरकार किसानों की आजीविका एंव आर्थिकी को मजबूत बनाने के लिए व्याज रहित लोन वितरित कर रही है। जिसका कृषक सही समय पर सही उपयाग कर बैंकों का चुका सकते हैं। शाशा प्रबंधक धर्मराज ने कहा कि किसान बैंक लोन नियमित रूप से हर महीने किस्त जमा कर ब्याज रहित लान का बेहतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस माके पर सचिव सुरेश रांगड, हरि वर्तवाल ,पूजा कलूडा , वी एस गुसांई , आदि माैजूद थे