उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने जनता द्वारा दिए गए जनादेश का पूरा सम्मान करते हुए विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है।
उपपा कार्यालय में में हुई बैठक में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि चुनावों में हार जीत होती है लेकिन उपपा उत्तराखंड की अस्मिता की रक्षा के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगी।
उपपा अध्यक्ष ने कहा कि देश में चुनावों की प्रक्रिया में आमूल बदलाव कर धन बल शराब के उपयोग पर रोक लगाना जरूरी है। यदि इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो लोकतांत्रिक प्रक्रिया से आम आदमी व उनके मुद्दे गायब हो जाएंगे।
उपपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी जनादेश का सम्मान करती है और सीमित साधनों व विषम परिस्थितियों में जनता द्वारा उन्हें जो समर्थन व सहयोग दिया उसका आभार व्यक्त करती है। और जनता को विश्वाश दिलाती है कि पार्टी सामान्य जनता व उत्तराखंडी अस्मिता के लिए अपने धरातलीय संघर्ष को जारी रखेगी।
बैठक में पार्टी की सोमेश्वर प्रत्याशी किरन आर्या, अल्मोड़ा प्रत्याशी गोपाल राम, नगर अध्यक्ष श्रीमती हीरा देवी, एडवोकेट वंदना कोहली, चंपा सुयाल, दीपांशु पांडे, दीक्षा सुयाल, मीना टम्टा, हेमा पांडे, राजू गिरी समेत तमाम लोग शामिल थे।