अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 12 जनवरी को पार्टी के केंद्रीय महासचिव नरेश चन्द्र नौड़ियाल के नेतृत्व में जोशीमठ की स्थितियों का स्थानीय आंकलन करने और वहां संघर्षरत जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का समर्थन करने जोशीमठ के लिए रवाना होगा। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि पार्टी का स्पष्ट मानना है कि जोशीमठ त्रासदी के मूल में सरकारों की अदूरदर्शिता, लापरवाही एवं हिमालयी क्षेत्र की लूट खसोट की मंशा रखने वाले प्रभावशाली लोगों से मिली भगत है।
पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन हुई बैठक में पार्टी ने स्थानीय नागरिकों के विरोध एवं विशेषज्ञों यहां तक कि सरकार द्वारा गठित समितियों की रिपोर्ट के बावजूद भी पहाड़ में इन विनाशकारी योजनाओं को बनाकर आपदाओं को निमंत्रण दिया गया। पार्टी ने योजनाएं बनाने वालों एवं उन्हें लागू करने वाले लोगों की ज़िम्मेदारी तय करने एवं उनपर कार्यवाही करने की मांग की। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि जोशीमठ का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल में नरेश चन्द्र नौड़ियाल के साथ पार्टी के केंद्रीय सचिव विक्रम सिंह रुद्रप्रयाग, केंद्रीय कार्यकारणी के सदस्य जसवंत सिंह बिष्ट मुख्य रूप से शामिल रहेंगे।