
२४/१/२२ सुबह ११ बजे भाजपा का गंगोत्री विधान सभा चुनाव कार्यालय भंडारी एनेक्सी भटवाड़ी रोड पर विधि विधान के साथ आरंभ हुआ।इस अवसर पर covid को ध्यान में रखते हुए सीमित संख्या में लोग पहुंचे ,इस अवसर पर अनेक लोग कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ।इनमे सुनील रौतेला प्रतिनिधि जिला पंचायत टकनौर सहित विवेक नौटियाल कांग्रेस पट्टी अध्यक्ष एवं उनकी पूरी टोली ने भाजपा का दामन थामा।इस अवसर पर भाजपा के पदाधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।सभी ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेश चौहान जी की भारी जीत होना निश्चित है।