उत्तराखंड क्रांति दल राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार की परत दर परत पोल खोलेगा
उत्तराखंड क्रांति दल राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार की परत दर परत पोल खोलेगा। देहरादून नगर निगम की भूमि पर निगम के अधिकारिगणो की मिलीभगत से होटल व्यवसायी से लेकर नेतागणों नें कब्जा किया हुआ हैं। नगर निगम देहरादून से ज़ब ओल्ड मसूरी रोड़ पर निगम की जमीनों व उन के तहत मुकदमों के बारे में लोक सूचना अधिकार अधिनियम के तहत पूछा गया तो उनका गोल मोल जबाब मिला जिसमें कि निगम से मांगी गयी सूचना पर उत्तर मिला कि यह विवरण कार्यालय में उपलब्ध नहीं हैं। कितने वादों में नगर निगम एक पक्षीय आदेशों के खिलाफ कितने वादों में उच्च न्यायलय में अपील की। इनका विवरण ज़ब माँगा गया तो सूचना उपलब्ध न होने का जबाब दिया गया।
उत्तराखंड क्रांति दल का स्पष्ट मानना हैं कि पुरे शहर में ऐसे कई वाद हैं, देहरादून शहर में नगर निगम की करोड़ों की भूमि कब्जा घोटाला हो रखा हैं। जिसमें होटल, मोटल, रेस्तरा से लेकर बड़े बड़े माल बन चुके हैं। भूमि घोटालों को निगम के अधिकारीयों के संरक्षण में हुआ हैं। दल सरकार से अरबों रूपये की निगम की जमीनों के घोटालों की मांग सी बी आई के कराने की मांग करेगा। ऐसी दशा न होने पर उच्च न्यायलय तक अपील दल करेगा। सरकार अविलम्ब इस बड़े घोटाले पर सी बी आई जाँच करवाये।