Muradabadउत्तरप्रदेश

युवा एआई के क्षेत्र में भी फहराएं परचम: टीएमयू एचआर निदेशक

सेंट पाल्स स्कूल की ओर से परिवेश संरक्षित करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- एक टूल का योगदान पर पांचवीं मेधा खोज संगोष्ठी

ख़ास बातें
मनोज जैन बोले, सेंट पाल्स स्कूल से मेरा गहरा नाता
उच्च शिक्षा को टीएमयू में प्रवेश लेने के लिए दिया आमंत्रण
छात्र जीवन लाइफ का स्वर्णिम कालः डॉ. अरुण दयाल
विद्युत ऊर्जा उत्पादन की विशेष प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र
अंत में मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को दिए प्रमाण पत्र

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के एचआर निदेशक श्री मनोज कुमार जैन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रति मोटिवेट करते हुए कहा, भारत युवाओं का देश है। देश में एक से बढ़कर एक मेधा है। ऐसे में वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाले मेधावी युवाओं से उम्मीद है, वे एआई के क्षेत्र में भी वैश्विक परचम फहराएं। साथ ही बोले, 70 बरस पूर्व ईजाद एआई क्षेत्र में भारत आशातीत तरक्की नहीं कर पाया है। एआई के प्रति हमें अपना समग्र दृष्टिकोण बदलना होगा। पॉजिटिविटी को आत्मसात करना होगा। डीपफेक समाज के लिए अभिशाप है। हमारी तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में इस बरस एआई/एमएल/डीएल के संग-संग सीएस कोर्स में करीब छह सौ स्टुडेंट्स ने प्रवेश लिया है। मेरा व्यक्तिगत तौर पर भी एआई से गहरा रिश्ता है। मेरा छोटा बेटा उन्नत जैन आईआईटी से पासआउट है।

पीएचडी के बाद एआई में रोबोटिक तकनीक अनुसंधान कराने में अमूल्य योगदान दे रहा है। सम्प्रति तैनाती यूएसए में है। श्री जैन सेंट पाल्स स्कूल की ओर से परिवेश संरक्षित करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस- एक टूल का योगदान पर आयोजित पांचवीं मेधा खोज संगोष्ठी में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। इससे पूर्व विद्यालय के निदेशक डॉ. अरुण दयाल, प्रशासक श्री अनुज दयाल और प्राचार्य श्री मनोज पाठक ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब रामपुर के अध्यक्ष श्री दिनेश खण्डेलवाल की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने सेंट पाल्स स्कूल, रामपुर से अपने गहरे रिश्तों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बड़े आईएएस बेटे धवन जैन का जिक्र करते हुए कहा, इस बेटे के स्वर्णिम करियर में सेंट पाल्स की भूमिका भी अविस्मरणीय है। बोले, यंग क्राउड में अपने को पाकर और ऊर्जावान महसूस कर रहा हूं। उन्होंने टीएमयू की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने का आमंत्रण भी दिया।

निदेशक डॉ. अरुण दयाल ने कहा, विद्यार्थी जीवन मनुष्य के जीवन का स्वर्णिम काल होता है, जिसमें वह आने आप को तराशकर एक आदर्श व्यक्तित्व का उदाहरण समाज के समक्ष प्रस्तुत कर सकता है। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों से मेधावी स्टुडेंट्स ने प्रतिभाग किया। सेंट पाल्स स्कूल के स्टुडेंट्स ने प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से विद्युत ऊर्जा के उत्पादन पर अपनी विशेष प्रस्तुति भी दी। इसके संग-संग कल्चरल इवेंट ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सेंट पाल्स स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्री सुधीर कुमार सिंह आदि की भी मौजूदगी रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के संग हुआ। संयोजिका श्रीमती शोभा रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है, इस कार्यक्रम में सेंट मैरी, दयावती मोदी एकेडमी, व्हाइट हाल, महर्षि विद्या मंदिर, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल, रामपुर पब्लिक स्कूल के संग-संग बिलासपुर और मिलक के एक दर्जन से अधिक अंग्रेजी माध्यम के जाने-माने स्कूल्स के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button