अपराधउत्तराखंड

उत्तराखंड एसटीएफ ने तेलंगाना में इनामी बदमाश किया गिरफ्तार

देहरादून। वर्ष 2019 में गंगनहर हरिद्वार में ग्राम प्रधान कमरे आलम की गोली मारकर सनसनीखेज हत्या में दस-दस हज़ार के दो इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी में एसटीएफ उत्तराखंड की तेलंगाना राज्य के हैदराबाद में दबिश।
एक इनामी को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार।

मुज़्ज़फरनगर के शातिर अपराधी 1-वसीम पुत्र ननुवा निवासी किदवई नगर खालापार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश..2-समा परवीन पत्नी वसीम निवासी किदवई नगर खालापार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, जो कि हत्या के मामले में विगत दो साल से फरार चल रहे थे तथा तेलंगाना, हैदराबाद के सुलेमान नगर में इलाके में रह रहे थे, उनकी गिरफ्तारी को संयुक्त टीम(एसटीएफ व गंगनहर पुलिस)द्वारा दी गयी रेड में हत्या आरोपी व इनामी बदमाश को छुड़ाने में भीड़ व बदमाश के रिश्तेदारों द्वारा पुलिस टीम पर अचानक हमला कर दिया गया ।
इनामी बदमाश से गुत्थमगुत्था और गिरफ्तारी के दौरान उत्तराखंड एसटीएफ टीम के आरक्षी चमन कुमार और थाना राजेन्द्र नगर पुलिस के आरक्षी फैयाज की आँखों पर लाल मिर्च डालकर एक अभियुक्त बसीम को छुड़ाने पर पुलिस स्टेशन राजेंद्र नगर हैदराबाद तेलंगाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस पर हुए हमले के बाबजूद भी एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा दस हज़ार के *इनामी अभियुक्त की पत्नी समा परवीन, जिस पर भी दस हज़ार का इनाम पुलिस मुख्यालय से घोषित किया गया था को गिरफ्तार किया गया, फरार अभियुक्त.. वसीम पुत्र नैनवा किदवई नगर खालापार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के लिए एसटीएफ की टीम हैदराबाद और तेलंगना राज्य के विभिन्न स्थानों में दे रही दबिश ।।
हैदराबद के अट्टापुर इलाके में देर रात भीड़ और रिश्तेदारों द्वारा हत्या आरोपी और दस हज़ार के इनामी को पकड़ने में एसटीएफ टीम द्वारा मुल्ज़िम की गिरफ़्तारी में जान की परवाह न करते हुए मुहल्ले में घुस कर कार्यवाही की गई

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button