अल्मोड़ा। आगामी 24 दिसंबर को विश्वविद्यालय में होने जा रहे छात्र संघ चुनाव हेतु उत्तराखंड छात्र संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक उपपा के कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में उछास ने कहा कि उछास छात्र संघ चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेगा और सोमवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा करेगा। भारती पांडे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में उछास ने कहा कि शिक्षा के निजीकरण के ख़िलाफ़ उछास हमेशा संघर्ष करता आया है और आगे भी करेगा।
इस बैठक में राहुल, किरन, गोपाल, रश्मि आदि लोग उपस्थित रहे।