उत्तराखंड

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा जी के साथ उत्तरकाशी कांग्रेस करेगी अपने जिले की बेटी का स्वागत

अनीषा बिष्ट जो उत्तरकाशी बरसाली क्षेत्र की मूल निवासी है को भारतीय युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट नियुक्त किया गया है अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मलिक का अर्जुन खड़गे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मानसा अनुसार युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने देशभर से प्रखर वक्ताओं के चयन हेतु यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम के विभिन्न चरणों पैदानों का आयोजन किया इन विभिन्न पैदानों को पार करते हुए विधिक क्षेत्र की उत्तराखंड निवासी अनीषा बिष्ट को देश भर से आए चुनिंदा लोगों में राष्ट्रीय अधिवेशन में बेंगलुरु के मंच पर अपनी बात रखने के अवसर प्राप्त हुआ अनीषा के विचारों से प्रभावित होकर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व में उन्हें मीडिया पेनलिस्ट कि हम जवाबदारी सोपी है इस पर उनके सभी शुभचिंतकों द्वारा बधाइयां एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है उत्तरकाशी की जनता व सभी कांग्रेस जनों में एक सूचना से उत्साह की लहर दौड़ पड़ी

अनीषा बिष्ट का कथन है कि देश को मजबूत विपक्ष की नितांत आवश्यकता है हम राष्ट्र स्तर पर सत्ता पक्ष द्वारा जो भी गलत व्याख्यान किया जा रहे हैं उनसे जनता को अवश्य रूबरू करवाएंगे सही को सही तथा गलत को गलत कह पाने के लिए हिम्मत व साहस की जरूरत होती है जिसमें आज भारी गिरावट देखी जा सकती है यह बात उनके पिता अभय राज सिंह बिष्ट एडवोकेट जिनकी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में स्वयंसेवी सामाजिक सहभागिता है का भी पूर्व से मानना है अनीषा की शुरुआत शिक्षा मसीहा दिलासा स्कूल व इंटरमीडिएट केंद्रीय विद्यालय उत्तरकाशी से हुई है यह केवी मैं विद्यालय की हेड गर्ल रही तत्पश्चात दिल्ली विद्यालय में स्नातक कर अब विधिक क्षेत्र में अध्यांतर है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button