
केदार सिंह
प्रतापनगर। लाेक संस्कृति एंव लाेक परंपरा हमारी अमूल्य सांस्कृतिक धराेहर है जिन्हे संजाेये रखना हम सबका कर्तव्य है यह बात प्रतापनगर के विधायक बिक्रम सिह नेगी ने पट्टी राैणद रमाेली के ग्राम भरपूर मे आयाेजित संस्कृति भवन के लाेकार्पण के दाैरान मुख्य अतिथि के रूप मे कही ग्राम पंचायत भरपूर मे उत्तराखंड लाेक संस्कृति विभाग द्वारा अनुसूचित जाति उप याेजना के अंर्तगत 13 लाख 93 हजार रूपये की लागत से निर्मित संस्कृति भवन का लाेकार्पण करते हुये विधायक बिक्रम नेगी ने कहा कि हमारे उत्तराखंड की लाेक संस्कृति एंव लाेक परंपरा काे जीवंत रूप देने के प्रमुख वाहक एंव वाद्दय यंञ ढाेल दमाऊ ,हुडंका, रणसिॆगा, बांसुरी, मशकबीन, ढाैंर डमरू , तुहरी ,भंकुर आदि वाद्दय यंञाें मे कई एैसे पारंरपिक वाद्दय यंञ है जाे दिन प्रतिदिन अपनी पहचान खाेते जा रहे है उन्हाेने कहा कि अपनी पहचान खाेते जा रहे वाद्दय यंञाें काे जीवंत बनाये रखने के लिए हम सबकाे मिलकर सामुहिक प्रयास करना जरूरी है विधायक श्री नेगी कि यह संस्कृति भवन निकट भविष्य मे विधानसभा प्रतापनगर क्षेञ के संस्कृति प्रेमियाें के लिए बेहतर मार्गदर्शक के रूप मे कार्य करेगा विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि संस्कृति भवन मे क्षेञ के संगीत एंव वाद्दय यंञ प्रेमियाें काे प्रशिक्षित किया जायेगा कार्यक्रम संयाेजक एंव लाेक गायक गिरीश चाैडियाटा ने कहा कि संस्कृति भवन का प्रयाेग निकट भविष्य मे बाजीगर समुदाय, संगीत प्रेमियाें , ढाेल प्रमियाें ,मशकबीन प्रेमियाें , एंव विलुप्ति के कगार पर खडे हमारे पारंरपिक वाद्दय यंञाें काे पुन: जीवंत बनाने मे रूचि रखने वाले युवा युवतियाें काे प्रशिक्षित करने का प्रयास किया जायेगा इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रीता राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद रावत, ब्लक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सब्बल सिह राणा, राजेंद्र सजवाण, मनीष कुकरेती, रमेश बगियाल, विजय रांगड राजेंद्र बाेरा, मनभावन बगियाल, जय सिह चाैहान, राजेश रावत, प्रमाेद नेगी, चंद्रमाेहन रावत, चंद्रमाेहन रावत, चंदन लाल, आदि माैजूद थे