उत्तराखंड
उत्तरकाशी: यहां निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का होगा आयोजन
पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना, अर्द्ध सैनिक बलों एवं पुलिस बलों में भर्ती के लिए सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के द्वारा आगामी 17 जून से 11 अगस्त तक देहरादून में निःशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी उत्तरकाशी कर्नल (अ.प्रा.) जयेश बडोला ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि उक्त भर्ती पूर्व पशिक्षण हेतु इच्छुक अभ्यर्थी शैक्षिक दस्तावेजों व पिता की डिस्चार्ज बुक जिसमें अभ्यर्थी का नाम दर्ज हो, सहित आगामी 10 जून तक उनके कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन कर सकते हैं। इस बावत कोई भी जानकारी उनके कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।