उत्तराखंड

उत्तरकाशी : राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला सूचना कार्यालय में प्रेस की बदलती प्रकृति पर गोष्ठी का आयोजन…

उत्तरकाशी, 16 नवंबर 2024: आज 16 नवंबर 2024 को राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर जिला सूचना कार्यालय में प्रेस की बदलती प्रकृति पर गोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार संपादक गढ़ रैबार सुरेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में किया गया। इस वर्ष की थीम changing Nature of Press पर गोष्ठी में विस्तृत रूप से चर्चा हुई।

गोष्ठी में गंगोत्री मेंल के संपादक राजेश रतूड़ी ने कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारिता का मूल स्वरुप में परिवर्तन रहा है। आज पत्रकारिता का व्यवसायीकरण एक विकृत रूप ले चुका है। पत्रकारिता लोकतंत्र का चार स्तंभों में महत्वपूर्ण स्तंभ है पत्रकारिता का बदलता यह स्वरूप गंभीर एवं सोचनीय विषय है।

जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष बलबीर परमार द्वारा कहा कि आज पत्रकारिता के बदलते स्वरूप के कारण ही पहाड़ों के दूरस्थ क्षेत्रों में जहां पहले सड़के नहीं हुआ करती थी आज पहाड़ों के उन क्षेत्रों में सड़के पहुंची थी पत्रकारिता की मजबूती है जिससे उन क्षेत्रों के लोगों को आवागमन की सुविधाएं उपलब्ध हुई है।

वरिष्ठ पत्रकार रमेश कुड़ियाल ने कहा कि पत्रकारिता का क्षेत्र एक आम लोगों की समस्याओं को उजागर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और पत्रकार की जिम्मेदारी होती है कि वह खबरों की पुष्टि हेतु उसका पूर्ण रूप से निरीक्षण करना अति आवश्यक है। वर्तमान समय में खबरों का अमूल्यांकन हो रहा है। पत्रकारिता वर्तमान समय में सिर्फ व्यवसाय बनकर रह गया है। आज के दौर में पत्रकारिता विज्ञापन की पत्रकारिता रह गई है।

राष्ट्रीय सहारा के जिला संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार शिव सिंह थलवाल ने कहा कि वर्तमान में सोशल मीडिया के दौर में प्रिंट मीडिया का महत्त्व कम हो रहा है पहले की पत्रकारिता और आज की पत्रकारिता में काफी अंतर आ गया है आज सोशल मीडिया के दौर में नई तकनीकों से सूचना के आदान–प्रदान में करने बहुत सुविधाजनक हो रह है और खबरें ससमय लोगों के मध्य पहुंच जाती है ।

गोष्ठी में उपस्थित सभी पत्रकारों द्वारा अपने विचार रखे गए। गोष्ठी का संचालन हिंदुस्तान के जिला संवाददाता सुरेंद्र नौटियाल द्वारा किया गया।

इस मौके डॉ०रामचन्द्र उनियाल संवाददाता ,राजेंद्र प्रसाद भट्ट, शिवसिंह थलवाल, रमा भट्ट,राजेश रतूड़ी,बलबीर परमार, अजय कुमार, सुरेंद्र नौटियाल , हेमकांत नौटियाल, शंकर सिंह गुसाई, राजीव नौटियाल, प्रताप रावत, विनीत कंसवाल, दिगवीर सिंह बिष्ट, महावीर सिंह राणा, दीपक नौटियाल, प्रकाश रांगड, कृष्णा राणा ,पृथ्वीदत्त नैथानी,सुरेंद्र पाल, मोहन राणा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button