उत्तरकाशी मंदिर जीर्णोद्धार समिति की बैठक का आयोजन


उत्तरकाशी : शिव नगरी उत्तरकाशी में उत्तरकाशी मंदिर जीर्णोद्धार समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया। भगवान कंडार देवता निर्माण के 15 साल पूर्ण होने के अवसर पर कंडार देवता मंदिर निर्माण के लिए उत्तरकाशी मंदिर जीर्णोद्धार समिति ने 2006 से समिति का गठन किया व जन सहयोग से कंडार देवता मंदिर निर्माण हुआ।
आज एक बैठक में सभी ने हर माह एक बैठक का आयोजन को बैठक में अजय प्रकाश बडोला ने कहा उत्तरकाशी मंदिर जीर्णोद्धार समिति ने कंडार देवता मंदिर जीर्णोद्धार में योगदान दिया अब समिति भगवान दताञेय मंदिर जीर्णोद्धार के लिए भी संकल्प लिया है।
आज दत्तात्रेय मंदिर के पुजारी ने कहा की बरसात के बाद इस मंदिर निर्माण का काम होगा। मंदिर निर्माण के लिए जन सहयोग लेकर भव्य निर्माण होगा आज बैठक में जय श्री द्विवेदी गौरव डंगवाल विकम नाथ चंद प्रकाश बहुगुणा सहित अन्य ने भाग लिया।