उत्तरकाशी। लालूरी मंडी अंबाला बैरकपुर रोड स्थित नारंग रेस्टोरेंट में काम करने वाला उत्तरकाशी के ग्राम सिरी निवासी पवन की निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया गया कि उसकी लाश को छत से फेंक कर इसे हादसे का रंग देने का प्रयास किया गया। परिजनों का कहना है कि होटल मालिक ने कहा कि पवन ₹2000 लेकर भाग गया।
बाद में मालिक का फोन आया कि उसकी हत्या हो गई है लाश चार-पांच दिन पुरानी है। पवन के परिजन 3 दिन से वही थाने के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कोई मदद नहीं मिल पा रही है। परिजनों का कहना है कि प्रवासी संगठन और उत्तराखंड सरकार इस मामले में आगे आकर उन्हें इंसाफ दिलाएं।