नएच-58 श्रीनगर-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर तपोवन (ब्रह्मपुरी) के समीप एक आल्टो कार सं UA 07 Y 0229 के गिरने की सूचना मिली है, जिसमे 04 लोग सवार थे। हादसे में 2 पुरुष मृतक, 01 महिला व 01 पुरुष घायल।
हादसे में 02 लोगो की घटनास्थल पर मौत की खबर है।इस दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों को 108 के माध्यम से एम्स अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया है।
वाहन पावकी देवी से ऋषिकेश की ओर जा रहा था।मौके पर लोकल पुलिस, राजस्व विभाग, लोकल राफ्टिंग कंपनियों के व्यक्तियों और SDRF ब्यासी के जवानों द्वारा डेड बॉडी को निकालने का कार्य किया जा रहा है ।
घायल-
1- श्रीमती रीना पंवार उम्र 29 वर्ष, निवासी चमेली गुलर
2- श्री विकास भट्ट, उम्र 30 वर्ष, निवासी बैराइ गाँव
मृतक-
1- संजीव सिंह सजवान S/O श्री रणवीर सिंह 40 वर्ष, निवासी पावकी देवी
2- श्री राम दयाल S/O श्री बुद्धि दास 40 वर्ष, निवासी चमेली गाँव नरेंद्र नगर।