उत्तराखंडदुर्घटना

बछेलीखाल में गिरा वाहन, एक की मौत

गढ़वाल मंडल में नहीं रूक रहा है वाहन हादसों को सिलसिला

देवप्रयाग ।उत्तराखंड में लगातार हादसे बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन गाड़ियों के खाई में गिरने की खबरें सामने आती रहती हैं।
आज फिर बछेलीखाल के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
थाना देवप्रयाग ने SDRF को सूचना दी कि बछेलीखाल के पास एक वाहन खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें राहत एवं बचाव कार्य हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
स्विफ्ट कार (UKO7 AN 5419 ) अनियंत्रित होने से लगभग डेढ़ सौ मीटर नीचे खाई में गिरी। उक्त वाहन में एक व्यक्ति सवार था जो देवप्रयाग से देहरादून आ रहा था।
SDRF टीम ने व्यक्ति का शव वाहन से निकालकर रोप व बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया।
शरद कुमार शर्मा पुत्र स्व0 श्री शिव चरण शर्मा (असिस्टेंट बैंक मैनेजर SBI), निवासी:- बंजारावाला, देहरादून।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button