बाड़ागड्डी क्षेत्र के अपने दो दिवसीय जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने किशनपुर, साड़ा, थलन व साड़ग गांव का भ्रमण कर आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समर्थन जुटाया। अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान उन्होने नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ जनसंपर्क, ग्राम पंचायत स्तर पर बैठक व सभा कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया। ग्रामीणों ने भी विजयपाल सजवाण को विजय का आशीष दिया।
उन्होने ग्रामीणों के साथ बैठक कर आगामी चुनाव के लिए समर्थन की अपील कर कहा कि उनका विजन अपनी इस विधानसभा को एक उत्कृष्ट मॉडल के रूप में विकसित करना है, पूर्व में आपदा की कठिन चुनौतियों को पार कर हमने बुनियादी सुविधाओं और जरूरतों को दुरुस्त करने का ऐतिहासिक कार्य किया है, इस क्षेत्र का मुख्य केंद्र जोशियाड़ा जो बाढ़ से पूरी तरह त्रस्त हो गया था उसे संवारने में हमने कोई कसर नही छोड़ी, साथ ही जनता की सुविधार्थ यहां पर उपतहसील की स्थापना की। तत्कालीन मुख्यमंत्री को मुस्टिकसौड़ में उतारकर यहां की जरूरत से रूबरू करवाया। इंद्रवती नदी में बाढ़ सुरक्षा कार्य, प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला मंगल दलों को आवश्यक सामग्री, सड़कें, गुल, नहर, OBC व अन्य कई ऐसे ऐतिहासिक कार्य है जिस पर हम जनता से समर्थन की उम्मीद करते है।
उन्होंने स्थानीय जनता से अपील कर कहा कि आप खुद आंकलन कीजिये जिन बुनियादी कार्यों को हम पिछली सरकार में छोड़ कर गए थे पिछले 5 सालों से उन पर क्या प्रगति हुई है, भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तिलोथ, पुल, जोशियाड़ा का डबल लेन पुल, पार्किंग, बसअड्डा पर घोषणा के बावजूद अभी तक कोई कार्य नही हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यकाल में बाड़ागड्डी क्षेत्र में ऐसा कोई एक कार्य बता दे जिस पर वो कह सके कि जनता उनका समर्थन करें, उन्होंने सीधे तौर पर जनता से अपील की हमने धरातल पर कार्य कर दिखाया है और जनमत मिला तो आगे भी कार्य कर दिखाएंगे।
इस दौरान आज के कार्यक्रम में भी उनके नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने भाजपा व अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर उनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नत्थी लाल शाह, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष विजेंद्र गुसाईं, तेजमल शाह, जसवंत रावत, पालिका सभाषद बुद्धि सिंह राणा, अजीत गुसाईं, देवराज बिष्ट, महिला कांग्रेस की मीना राणा, पुष्पा चौहान, गंगा पंवार, कमली भंडारी, राखी राणा, बिहारी लाल, कालेन्द्र प्रसाद, शूरवीर गुसाईं, अवतार गुसाईं, शंकर गुसाईं सहित अन्य मौजूद रहे।