उत्तराखंड
पी जी कॉलेज उत्तरकाशी में मनाया गया विजय दिवस
रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में आज दिनांक 16 दिसंबर 2024 को विजय दिवस मनाया गया प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर एमपी तिवारी तथा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एमपीएस परमार द्वारा शौर्य पटल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
इसके पश्चात महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारी बंधुओं ने भी देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले वीरों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रभारी प्राचार्य डॉ तिवारी द्वारा विजय दिवस के बारे में वक्तव्य दिया । साथ ही वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर एमपीएस परमार द्वारा भारत पाकिस्तान के युद्ध की स्मृतियों को याद किया गया तथा आज के दिन का महत्व विस्तार से बतलाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।