घनसाली । प्रधान संगठन भिलंगना ने उपजिलाधिकारी घनसाली के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन। 30 जनवरी 2023 से विकासखंड मुख्यालय में ग्राम प्रधानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर तालाबंदी एवं धरना प्रदर्शन प्रधान संगठन करेगा । प्रधानों की मुख्य मांगे एन एम एम एस का पूर्ण रुप से विरोध ऊपर से ग्राम पंचायत विकास अधिकारी हड़ताल पर चले जाने से ग्राम पंचायतों के विकास कार्य ठप हो गए हैं जन्म प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं।
परिवार की नकल नहीं मिल पा रहे हैं और केंद्रीय वित्त राज्य वित्त का पैसा ग्राम पंचायतों में खर्च नहीं हो पा रहा है। मजदूर ग्राम प्रधानों को परेशान कर रहे हैं जिससे ग्राम प्रधानों में आक्रोश है और ज्ञापन देने वाले में दिनेश भजनियाल अध्यक्ष प्रधान संगठन भिलंगना यशवंत सिंह गुसाईं संजय सिंह पवार सविता मैथानी विजय जोशी जसोदा देवी दीपक जकड़ी रामचंद्र रमेश श्रीमान महेश रमोला राकेश भट्ट बृजेश्वरी देवी जयेंद्र सिंह विनीता देवी विजयलक्ष्मी देवी सती देवी आदि प्रधान रहे मौजूद ।