उत्तराखंडराजनीति

बुनियादी सुविधा से वंचित हैं घनसाली के गांव

टिहरी। चारधाम यात्रा का मध्य क्षेत्र घनसाली विधान सभा बुनियादी विकास के मामले में पिछड़ता जा रहा है दो दर्जन से अधिक गांव सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से बंचित है। क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य, पेयजल , विद्युत सिंचाई , सड़क की बदहाल स्थिति है। दूरसंचार कनेक्टबिटि न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

राष्ट्रीय पुरष्कार से सम्मानित संघ विचारक उद्योगपति विरेंद्र सेमवाल ने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं के समाधान हेतु जंहा एक ओर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सांसद अनिल बलूनी से मिलकर क्षेत्र की बुनियादी समस्यों के समाधान हेतु विभिन्न मांग पत्र सौंपे। वंही दूसरी तरफ महाराष्ट्र के राज्यपाल मा भगत सिंह कोश्यारी, एवं प्रदेश प्रभारी मा दुष्यंत गौतम से मिलकर क्षेत्र के राजनेतिक हालात पर चर्चा की।

उन्होंने क्षेत्र की शिक्षा सहूलियत के लिए घनसाली विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय खोलने, टिहरी डेम टॉप के ऊपर घनसाली, प्रताप नगर, जखणीधार देवप्रयाग, कीर्ति नगर के निवासियों को २४ घंटे आवागमन की परमिशन देने , घनसाली विधान सभा के ग्यारह न्याय पंचायतों में दूर संचार कनेक्टबिटि हेतु टावर् लगाने तथा घनसाली को प्रतापनगर की तर्ज पर पिछड़ा क्षेत्र घोषित करने को लेकर भारत सरकार को ज्ञापन दिया है उद्योग पति वीरेंद्र सेमवाल ने बताया कि स्वरोजगार व आत्म निर्भर भारत के अभियान को गति देने के लिए सभी समाजसेवी उद्यमियों से सहयोग व समनवय कर कार्य क्रम को गंवों तक पंहुचाया जायेगा, ताकि गॉव आर्थिकी के केंद्र बन सके।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button