उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश की वर्चुवल बैठक आयोजित हुई

उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन उत्तराखंड प्रदेश की आज दिनांक १७/८/२३ को एक वर्चुवल बैठक की गयी जिसमें उत्तराखंड जल संस्थान मंसूरी के कार्यालय को माननीय न्यायालय के निर्णय अनुसार निजी भवन में चल रहे अधिशासी अभियन्ता कार्यालय मंसुरी को दिनांक ४ सितम्बर २०२३ तक खाली करने के आदेश निर्गत किये गये हैं इससे पहले जल सस्थान कार्यालय टाउन हॉल में चलाया जा रहा था
टाउन हॉल के नया बनाए पर जल संस्थान कार्यालय निजी भवन में शिफ्ट कर दिया गया था उस समय जल संस्थान को यह आश्वासन दिया गया कि जल संस्थान कार्यालय को पुनः टाउन हॉल में एम०डी०डी०ए०व नगरपालिका द्वारा लिखित आश्वासन के बाद पुनः शिफ्ट किया जायेगा प्रदेश महामंत्री रमेश बिन्जोला द्वारा कहा गया है कि उक्तभवन को शिफ्ट करने हेतु मुख्य महाप्रबंधक महोदया से भी संगठन की वार्ता हुई थी जिसकी प्रति माननीय मुख्य मंत्री एवं सचिव पेयजल को भी की गयी थी लेकिन वर्तमान तक कार्यवाही अपेक्षित है इसी को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संगठन मंसुरी के कर्मचारी दिनांक १८/८/२०२३ को समस्त मंसुरी की जनता के साथ एक दिवसीय सांकेतिक धरना दे रहे हैं
श्री बिन्जोला द्वारा अपनी वर्चुवल बैठक में सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि मंसुरी के कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर गये तो सम्पूर्ण प्रदेश के कर्मचारी आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार /शासन /नगरपालिका की होगी वर्चुवल बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजय जोशी प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र सेमवाल महेश राम मण्डल अध्यक्ष श्याम सिंह नेगी (गढवाल) मण्डल महामंत्री गढवाल शिशुपाल रावत कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष रमेश आर्य कुमाऊँ मण्डल महामंत्री मनोज सक्सेना प्रदेश मीडिया प्रभारी संदीप मल्होत्रा प्रदेश कोषाध्यक्ष लाल सिंह रोतैला प्रदेश संगठन मंत्री रमेश चन्द्र शर्मा मणीराम व्यास विजय शाह हेमन्त भट्ट भीम सिंह कोमल यादव धूम सिंह सोलंकी संजय कुमार अमित कुमार अशोक हरदयाल भारत रावत रघुवीर सिंह श्यामाप्रसाद राजकुमार अग्रवाल संजय शर्मा अनिल शर्मा रणवीर सिंह सतीशपारछा सम्पूर्ण सिंह धन सिंह चौहान आशीष ति़वारी के ०के०बुधानी आदि बैफक मे उपस्थित रहे।