नशा मुक्त के लिए सुबह साय भ्रमण करेगा विश्व हिन्दु परिषद, अतिक्रमण पर व्यक्त की चिंता
आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की एक बैठक कमली धर्म शाला मे आयोजित की गई। जिसमें नगर के प्रमुख जनसमस्याओं पर चर्चा की गई। भूतपूर्व सैनिकों ने आज विश्व हिंदू परिषद की सदस्यता ग्रहण कर बैठक में सभी ने नगर क्षेत्र में बढ़ते अतिकमण सड़क पर ठेलिया सड़कों पर दुकान आगे फड लगाने से लोगों को चलने में दिक्कत हो रही है
सभी सदस्यों ने सुबह-शाम नगर में भ्रमण करके नगर को नशा मुक्ति करने के लिए विश्व हिंदू परिषद का बजरंग दल के भूतपूर्व सैनिक सुनसान जगह में दौरा करके पुलिस प्रशासन का सहयोग करेंगे इसके लिए सभी ने संकल्प लिया
नगर को अतिक्रमण मुक्त व नशा मुक्त अभियान चलेगा विश्व हिंदू परिषद के सात आठ साल पूरे होने पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा हैं । विश्व हिंदू परिषद के शहर मंत्री कीर्ति सिंह महर ने बताया कि संगठन के विस्तार के लिए समाज के हर वर्ग के लोगों को जोड़ा जा रहा है
विश्व हिंदू परिषद के उद्देश्यों को जन जन पहुंचाया जाएगा नगर में बढते कबाड़ियों पर नजर रखें हुए हैं उत्तरकाशी में हर संदिग्ध व व्यक्ति पर विश्व हिंदू परिषद नजर रखेगा व जिला प्रशासन को उसकी सूचना देगा विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अजय बडोला ने बताया कि बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने के लिए अपने धर्म संस्कृति से जोड़ने के लिए विश्व की परिषद कार्य करेगा
इसके लिए जगह का हनुमान चालीसा का पाठ के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा बैठक मे भूतपूर्व सैनिक महिपाल पवार मुनेदर रावत सुरेश पवार महेंद्र सिंह रावत दिनेश नौटियाल उमेद चोहान सतेनदर पवन रावत प्ररदिप पवार सुशील शर्मा ज्योति मोहन रतूड़ी अभिषेक नेगी सिंह रावत ने भाग लिया व शिव नगरी को अतिक्रमण मुक्त व नशा मुक्त के लिए सुबह साय भ्रमण करेंगे।