राम चंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में मतदाता जागरूकता अभियान
उत्तरकाशी : महाविद्यालय उत्तरकाशी में मतदाता जागरूकता अभियान (SVEEP) कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के स्वीप नोडल ऑफिसर डा महेन्द्र पाल सिंह परमार ने छात्र छात्राओं को मतदान हेतु प्रेरित किया। साथ ही जिन छात्र छात्राओं एक वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है उनका रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय की एन एस एस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा ऋचा बधानी ने भी विशेष कैंप लगा कर छात्र छात्राओं को मतदान हेतु प्रेरित किया।
एन एस एस के प्रशासनिक सहायक अधिकारी राकेश रमोला ने एन एस एस के स्वयं सेवियों का मतदाता पहचान पत्र बनवाने में सहयोग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के BA बी एस सी व बीकॉम प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के अनेकों छात्रों ने, एन सी सी तथा एन एस एस के स्वयं सेवियों ने रजिस्ट्रेशन कराया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य प्रो वसंतिका कश्यप ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमे स्वयं तथा देश के विकास के लिए मतदान करना अत्यंत आवश्यक हो गया है।
उन्होंने सभी छात्रों, स्वयं सेवियों को अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर ब्रांड एंबेसडर छात्र सौरभ कुमार, शुभम कुमार रोवर तथा पूजा रेंजर ने भी छात्रों के वोटर आई कार्ड बनवाने में सहयोग किया। इस कार्यक्रम के तहत कुल 52 छात्रों मतदाता पत्र FORM-6 लेकर VOTER ID बनाने हेतु नामांकन किया गया। अंत मे निष्पक्ष मतदान की प्रभारी प्राचार्य द्वारा शपथ भी दिलाई गई ।इस अवसर पर महावीद्यालय के NCC प्रभारी डॉ आकाश चन्द्र मिश्र, वाणिज्य संकाय के Dr दिवाकर बौद्ध,डॉ कमल बिष्ट ,डॉ शुभाष व्यास डॉ जयलक्ष्मी रावत,डॉ विश्वनाथ राणा शहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे ।