
नीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने पर इसमें जौनपुर ब्लॉक से अध्यक्ष सुन्दर पंवार प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर प्रथम की पुत्री कुमारी आकांक्षा पंवार (खुशी) के द्वारा नीट परीक्षा 2024, सफलतापूर्वक पास कर ली है आकांक्षा ने 610 अंक प्राप्त कर परीक्षा पास की है और समस्त शिक्षक समाज को गौरवनित किया है पुत्री की इस अपार सफलता पर अध्यक्ष जी व बिटिया को राजकीय शिक्षक संघ माध्यमिक जौनपुर ब्लॉक के मंत्री मदन मोहन सेमवाल एवं समस्त शिक्षा साथियों के द्वारा आकांक्षा पंवार (खुशी) के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं साथ ही सुन्दर पंवार जी की बिटिया मूलतह ग्राम सभा _थान/ डोमसी दशजूला जौनपुर की निवासी है l बेटी की इस अपार सफलता से ग्राम वासियों में भी खुशी के लहर है।जौनपुर ब्लाक में निरंतर बेटियां हर क्षेत्र में सफलता पाते जा रहे हैं जो कि हमारे लिए गौरवनित का विषय है । साथी ही बिटिया की माता और पिता दोनो अध्यापक है जो की व्यहार कुशल और पूरे ब्लॉक मे अपनी कार्य कुशलता के लिए पहचाने जाते है।