उत्तराखंडराजनीति

पीसीएय अफसरों के प्रमोशन का रास्ता खुला

मुख्य सचिव एसएस संधु जायेंगे दिल्ली, कुछ अधिकारी लौटेंगे।

आपको बता दें कि राज्य में 2005 बैच के पीसीएस अफसरों का प्रमोशन लेकर चला आ रहा विवाद खत्म हो चुका है लिहाजा अब सरकार के पास जिलाधिकारी से लेकर प्रभारी सचिव तैनाती करने में अफसरों का टोटा नही रहने वाला है। वहीं नौकरशाही में मुख्य सचिव एसएस संधु को लेकर अलग अलग अटकलें लगाई जा रही है। सीएम धामी के साथ केंद्रीय एनएचआई चैयरमैन से उत्तराखंड में आकर मुख्य सचिव बने तेज तर्रार व ईमानदार अफसरो में शुमार संधु क्या राज्य में रहेंगें या वो भी केंद्रीय तैनाती पर जायेंगे इस पर भी सभी की निगाहें लगी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड कैडर के दो आईएएस अफसर जल्द ही कैडर में वापसी कर रहे है इसमें श्रीधर बाबू अद्दाकी व राधव लंगर के नाम शामिल है। सूत्रों की मानें तो दोनो अफसर अपनी प्रतिनियुक्ति अवधि पूर्ण कर चुके है। राज्य सरकार से उन्हे एनओसी भी मिल गई है। अब केंद्र से तैनाती आदेशों का इंतजार है । इसी क्रम में 1997 बैच के आईएएस अफसर प्रमुख सचिव आर के सुधांशु व 1999 बैच के आईएएस सचिव अमित सिंह नेगी भी केंद्रीय प्रतिनिय़ुक्ति पर इच्छानुसार तैनाती के इंतजार में है। सूत्रों की मानें तो सुधांशु सिविल एवियशन अथवा स्वास्थ्य महकमे में अपनी सेवा देना चाहते है। जबकी सचिव अमित सिंह नेगी को वित्त महकमे की अच्छी समझ है लिहाजा वो वित्त विभाग के लिये प्रयासरत है।वहीं उत्तराखंड में कई जिलों के डीएम व सचिव आबकारी reh चुके 2003 बैच के आईएएस अफसर सचिन कुर्वे मुंबई में एक पद जो कि केंद्रीय तैनाती का है वा रिक्त चल रहा है वहाँ तैनाती चाहते है। आपको बता दें कि राज्य में 2005 बैच के पीसीएस अफसरों का प्रमोशन लेकर चला आ रहा विवाद खत्म हो चुका है लिहाजा अब सरकार के पास जिलाधिकारी से लेकर प्रभारी सचिव तैनाती करने में अफसरों का टोटा नही रहने वाला है। वहीं नौकरशाही में मुख्य सचिव एसएस संधु को लेकर अलग अलग अटकलें लगाई जा रही है। सीएम धामी के साथ केंद्रीय एनएचआई चैयरमैन से उत्तराखंड में आकर मुख्य सचिव बने तेज तर्रार व ईमानदार अफसरो में शुमार संधु क्या राज्य में रहेंगें या वो भी केंद्रीय तैनाती पर जायेंगे इस पर भी सभी की निगाहें लगी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button