
उत्तरकाशी । नव नियुक्त जिला अध्यक्ष भाजपा श्री सतेंद्र राणा जी पहुंचे उत्तरकाशी।भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से किया भव्य स्वागत।पेट्रोलपंप उत्तरकाशी में ढोल दमाऊ के साथ कार्यकर्ता जुलूस के रूप में माल रोड होते हुए हनुमान चौक पहुंचे।मंच पर भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं,शाल,तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया।अनेक वक्ताओं ने युवा नेता को जिले का मुखिया बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया।आशा व्यक्त की गई की उनके नेतृत्व में जिला भाजपा संगठन उतरोतर मजबूती से आगे बढ़ेगा।भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन है अनेक योग्य लोग है लेकिन पद सीमित होते है ऐसे में शीर्ष नेतृत्व को कड़ी मेहनत पारखी नजर से कार्य करना पड़ता है निश्चित ही बड़े कठिन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए जिम्मेदारी दी जाती है सभी को साथ लेकर चलने की उनकी दृष्टि होगी ऐसा हम विश्वास करते है।इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी जी ने भी आशा व्यक्त कि श्री सतेंद्र राणा जी बहुत योग्य कार्यकर्ता है और जिला भाजपा संगठन सरकार के साथ मिलकर काम करेगी ताकि आमजनों की समस्याओं का समय पर निस्तारण किया जा सके। विधायक पुरोला श्री दुर्गेश्वर लाल जी ने कहा कि भाजपा ही अकेली ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसमे छोटी सी पहचान रखने वाले को कमान सौंपी जाती है।विधायक जी ने हिमाचल चुनाव का जिक्र कर कहा कि भाजपा ने विधान सभा चुनाव में भी चाय वाले को भी टिकट देकर अपना प्रत्याशी बनाया है।उन्होंने उत्तरकाशी जिले के उज्जवल भविष्य की भी कामना की।श्री रमेश चौहान निवर्तमान अध्यक्ष जी ने कहा कि सयेंद्र जी और मेरा भाजपा में प्रवेश एकसाथ हुआ है।वे बहुत ही योग्य और बहुमुखी प्रतिभा के धनी है,इनके नेतृत्व में संगठन बहुत अच्छा कार्य करेगा।भाजपा कार्यकर्ता को देवदुर्लभ कार्यकर्ता कहा जाता है इतनी देर होने के बाद भी कार्यकर्ता मर्यादा बनाए बैठा है,संकल्प की शक्ति प्रबल होती हैं हम सत्ता के भूखे नहीं लेकिन हमारे संकल्प पवित्र है।हमने कहा रामलला हम आयेंगे मंदिर वही बनायेगे,जो कश्मीर हमारा है वह पूरा का पूरा है।नव नियुक्त अध्यक्ष जी ने भी जिम्मेदारी दिए जाने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन पर जो विश्वास व्यक्त किया गया है वह उस पर खरा उतरेंगे।श्री सुरेश चौहान माननीय विधायक गंगोत्री ने कहा कि श्री सतेंद्र जी संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे।भाजपा आने वाले सभी चुनावों में पुनः विजय श्री प्राप्त करेगी।इस अवसर पर श्री महेश पंवार,श्री बुद्धि पंवार,मुरारी लाल भट्ट,कोप्रेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री विक्रम रावत,श्री हरीश डंगवाल,श्री विजय संतरी,श्री नागेन्द्र चौहान,श्रीमती ललिता सेमवाल सभी मंडलों के अध्यक्ष ,मंडल महामंत्री,मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।