उत्तराखंडशिक्षा

फिर मिलने की चाह में विदा हुए पूर्व छात्र

पुरानी यादो को जीया, नई यादो को साथ ले गए

उत्तरकाशी। आरसीयू पीजी कालेज उत्तरकाशी में चले दो दिवसीय पूर्व छात्र मिलन  समारोह हो गया है कुछ कमियों के बावजूद इस समारोह ने एक बडी रेखा खींची है कार्यक्रम के समापन के बाद जब पूर्व छात्र अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे थे तब उनका मन उत्तरकाशी छोडने का नही हो रहा था। फिर मिलने की उम्मीद के साथ उन्होने विदाई ली। पूर्व छात्र अपनी कुछ पुरानी यादो के साथ नई यादों काे भी समेट कर ले गए। इस कार्यक्रम की भव्यता और दिव्यता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक लाख से अधिक लोगों ने इसे फेसबुक पर लाईव देखा। समारोह के अंतिम दिन तो देर रात तक पूर्व छात्र झुमते गाते रहे और अपने कालेज के दिनो के संस्मरणो को जीते रहे।

आरसीयू पीजी कालेज के स्वर्ण जंयती समारोह में पूर्व छात्र मिलन कार्यक्रम में मुबंई, सुरत ,आगरा, गुडगाँव, देहरादून से पाँच सौ से अधिक पूर्व छात्रों ने सिरकत की इनमें एक ओर रिटायर्ड एयर मार्शल विजय पाल राणा थे तो सूरत की डिप्टी मेयर रही सुमन मलहोत्रा, एडमिरल ब्रिजेश वशिष्ट , आईएएस सवधर्न शाह, आईएफएस मनमोहन नेगी ,डीआईजी रहे प्रदीप बिष्ट व एल पी नौटियाल, शनि धाम विकासनगर के महन्त विनायक बडौनी, मुंबई से आई विजया पंत तूली, रिलांयस ग्रुप के पूर्व वाईस प्रसिडेट रमेश गैरोला , पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष् दिनेश नौटियाल, बद्री प्रसाद जोशी , जीत मणि पैनूली सहित कई पूर्व छात्र संघ पदाअधिकारी, पीजी कालेज कोटदार की पूर्व प्राचार्य पुष्पा उनियाल, प्राचार्य राजेश उभान, दून विश्व विघालय के प्राफेसर अजित पंवार, साहित्यकार महावीर रमांलटा, रंग कमीर् दिनेश भट और सुरक्षा रावत, संयुक्त निदेश्क ममता नैथानी अपर शिक्षा निदेशक राम क्रष्ण उनियाल, वरिष्ठ सरजन एस ठी सकलानी, कोटदार से आए जीसी ध्यानी , राकेश डंगवाल ,उतरापंत, रंगकर्मी मुकुल उनियाल, दुर्गेश कुडियाल समेत सैकडों छात्र शामिल हुए जो देर रात तक झूमते गाते रहे। पूर्व छात्रों ने र्स्वगीय हो गए मित्र जनो की यादो को भी साझा किया।

पूर्व छात्र के इस मिलन समारोह को यादगार बनाने के लिए जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष एंव भट् ब्रदर्श ने स्म्रति चिन्ह, पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल एंव पूर्व क्रिकेटर अनिल भटनागर ने बैग भेंट किए जबकि मुंबई निवासी आदित्य मिश्रा ने विभिन्न मदों में करीब तीन लाख रूपय तथा जापान में रह रहे पूर्व छात्र मंमबाई ने सोलर प्ंलाट लगाने के लिए डेढ लाख रूपय दिए। प्राचार्य सविता गैराेला, पूर्व छात्र परिषद के अध्यक्ष् बच्चन सिह राणा , महासचिव डा महेन्द्र पाल सिह परमार एंव संयाेजक डा मधु थपलियाल ने सबका आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button