
उत्तरकाशी। आज मंगलवार को थाना धरासू द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि चिनियाली सौड़ झील मे एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना पर आरक्षी मनोज चौहान के नेतृत्व एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकारणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची व रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने झील से शव को बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया। जिसकी पहचान जितेन्द्र प्रसाद पुत्र गोवारी प्रसाद निवासी जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश हाल निवासी देवी सौड थाना धरासू उत्तरकाशी के रूप में हुई। एसडीआरएफ टीम में आरक्षी मनोज चौहान, प्रदीप सिंह, नवीन बिष्ट, रमेश उनियाल व चालक दीपक रावत शामिल थे।