प्रतापनगर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री करण सिंहमैहरा जी अपने टीम के साथ प्रताप नगर विधानसभा चित्र के अंतर्गत पांचवा धाम भगवान सेममुखेम भगवान नागराजा की तपस्थली में जाकर के हम सब उत्तराखंड वासियों के लिए आशीर्वाद लिया उसके बाद टेहरी जिला के कांग्रेशअध्यक्ष श्री राकेश राणा जी के निवास स्थान मुखमाल गांव मे आकरके पूज्य राष्ट्रीयासंत आचार्यदुर्गेश जी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करते हुए व्यास गद्दी से भी आशीर्वाद प्राप्त किया श्री करण मेहरा जी ने अपने संबोधन में समाज में एक नई जागृति लाने का भी कार्य किया उनको सुनने के लिए हजारों की संख्या में वहां पर लोगों ने अध्यक्ष जी की बड़ी भूरी भूरी प्रशंसा की क्योंकि अध्यक्ष जी ने इतने अच्छे विचार प्रकट किए कि लोग सुनते ही रह गए मैंने ऐसे प्रवचन संत निरंकारी मिशन के महापुरुषों सेभी सुना है और अध्यक्ष जी ने भी ऐसाही विचाररखे है उसीपर प्रकाश डालने का प्रयास किया क्योंकि यह मिशन भी सत्या आधारित हैसमाज को नई दिशा देने का प्रयास करता है हम सबलोग मेहरा जी के विचारों से प्रभावित हुए हैं और उन्होंने समाज को कांग्रेस से जोड़ने का भी प्रयास किया है उन्होंने जनता से प्रार्थना की है कि जब आप श्याम को अपने घरो में दयावती करते हो तो मेरे लिए भी आशीर्वाद मांगने की कृपा करें इसका मतलब है की मेहरा जी ने अपने लिए नहीं कांग्रेस के लिए आशीर्वाद देनेसमाज से विनती की है हम सब लोग आपके विचारों से सहमत होते हुए परम पूजनीय राष्ट्रीय संत आचार्य दुर्गेश महाराज जी ने भी आपके विचारों को सुनकर के उन्हें भी अच्छा लगा और उन्होंने भी राष्ट्र को एक सूत्र मे जोडने के लिए भगवान से प्रार्थना की है और आरती के बादकथा भागवत का प्रसाद ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष जी ने वहां से अपनी टीम के सात प्रस्थान किया अध्यक्ष जी से पहले कथा भागवत में आदरणीय श्री प्रीतम सिंह जी पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष जीने भी श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया ऐसा लग रहा था पूरी प्रदेश की कांग्रेस आज हमारे क्षेत्र के माननीय विधायक श्री विक्रम सिंह जी के अनुरोध पर श्रीमद् भागवत कथा सरवन करने का शुभ अवसर प्राप्त किया हमारे श्रेष्ठ और वरिष्ठ नेताओं के साथ श्री मथुरा प्रसाद जोशी जी प्रदेश प्रवक्ता कांग्रेश श्री पूरन सिंह रावत जी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तथा श्री दर्शन लाल जी प्रदेश अध्यक्ष यशी प्रकोष्ठ श्री राजपाल खरोला जी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ कांग्रेस श्री शांति प्रसाद भट्ट पूर्व अध्यक्ष श्री सुरवीर श्री सज्जवाणजी पूर्व सिंचाई मंत्री श्रीमती अंबिका सजवाणजी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत टेहरी गढ़वाल डॉक्टर चंद्रप्रभा कर राणा श्री विजय गुनसोला जी प्रमुख भिलंगना अध्यक्ष जी के स्वागत मैं क्षेत्र के विधायक माननीय श्री विक्रम सिंह नेगी जी श्री देवी सिंह पवार जी राज्य आंदोलनकारी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारीलाल खडवाल जी सबल सिंह राणा जी आनंद रावत जी खुशी लाल जी बर्फ चंद रमोला जी बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माननीय अध्यक्ष जी के स्वागत में उपस्थित रहे हम समस्त प्रताप नगर कांग्रेस के नेतागणोनेमाननीय प्रदेश अध्यक्ष मेहरा जी एवं पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह जी के लिए भगवान नागराजा से उज्जवलमैय भविष्य के लिए प्रार्थना की । जय कांग्रेस
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.