उत्तरकाशी।। हिमालय दिवस सप्ताह के तहत जिले के जीआईसी गढ़ बरसाली जट्रोफा, (बायो डीज़ल) के पौधे का रोपणकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
जीआईसी गढ़ बरसाली के शिक्षकों और छात्रों ने हिमालय दिवस सप्ताह के अवसर पर परिसर में औषधीय महत्व के नीम, जट्रोफा, (बायो डीज़ल) गिलोय, देवदार,फूल आदि पौधों का रोपण किया गया। शनिवार को सबसे पहले विद्यालय परिसर को सेनिटाइज़ किया गया। उसके बाद प्रभारी प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता एवं वृहद वृक्षारोपण किया गया गया।विद्यालय के पास अपनी जट्रोफा (बायो डीज़ल) की नर्सरी भी है।
विद्यालय के इको क्लब एवं स्काउट प्रभारी मंगल सिंह पंवार ने बताया कि विद्यालय में प्रदेश के सबसे ज्यादा जट्रोफा का पौध रोपण किया गया है। यह पोधा डीज़ल का वैकल्पिक श्रोत है।
इस अवसर पर अनिल बिष्ट, मधुसूदन सेमवाल, अवधेश बिष्ट, ओम बिष्ट,हरीश पुरी, सुंदर सिंह पंवार, राजू कुम्हार, संगीता भट्ट, दुलारी घिल्डियाल, सुलोचना तोमर, भारती, मिथिला उनियाल, सुनील सिंह रावत, राकेश सिंह, एमएल कोहली आदि शिक्षकों ने पौधरोपण किया।