उत्तरप्रदेशशिक्षा

कैंसर से बचने के लिए वजन का नियंत्रण और पर्याप्त नींद जरूरी

टीएमयू के फिजियोथैरेपी विभाग की ओर से टीएमयू हॉस्पिटल में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी की ओर से कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम में एमपीटी प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने टीएमयू अस्पताल के प्रांगण में मौजूद लोगों को कैंसर के बारे में जागरूक किया। छात्रों ने इन वार्डों में तीमारदारों को बताया कि खाने में कम नमक का सेवन, सुबह की धूप में बैठना, वजन नियंत्रण, प्लास्टिक उत्पादों का कम इस्तेमाल, आठ घंटे की पूरी नींद, सही समय पर कैंसर जांच आदि बातों का विशेष रूप से ध्यान रखकर कैंसर से बचा जा सकता है। स्टुडेंट्स ने तीमारदारों को कैंसर होने के कारणों जैसे- तंबाकू, बीड़ी, शराब, कैंसर के प्रकार, लक्षणों- भूख ने लगना, थकावट, मुंह में छाले और उनसे बचने के उपाय बताएं। इस मौके पर करीब 200 लोगों को पैंपलेट्स बांटे गए, जिसमें कैंसर होने के कारणों, उसके लक्षणों और कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी थी।
इस मौके पर तीमारदारों ने विद्यार्थियों के सामने अपने प्रश्न रखे, साथ ही छात्रों ने उनकी दुविधाओं और भ्रमों को दूर किया। एमपीटी प्रथम और द्वितीय वर्ष के करीब दो दर्जन स्टुडेंटस ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों जैसे- ओपीडी, टीबीसी, सर्जरी और सभी जनरल वार्डों में जाकर तीमारदारों तक अपनी बात पहुंचाई। वहां मौजूद लोगों ने भी छात्रों की बातों को ध्यानपूर्वक सुना। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी की ओर से कैंसर जागरूकता कार्यक्रम एचओडी डॉ. शिवानी एम कौल और सीनियर फैकल्टी डॉ. शीतल मल्हान की देखरेख में हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button