सितारगंज । घरेलू विवाद के चलते कुछ समय से मायकेरह रही पत्नी ने ववापस ससुरालआने से इनेार क्या किया किक्षुब्ध युवक ने बाग में फांसी लगाकर जान दे दी। इससे पहले उसने एक वीडियो बनाकर आत्महत्या के लिए पत्नी और ससुरालियों को जिम्मेदार ठहराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सितारगंज के चिंतीमाजरा स्थित जीएस कॉलोनी निवासी शानू शेख (25) पुत्र नबी अहमद की शादी यूपी के रामपुर स्थित गांव बदनपुर से हुयी थी। शानू ने प्रेम विवाह किया था। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते कुछ समय से उसकी पत्नी मायके में रह रही है। शानू के रिश्तेदार यूनुस ने बताया कि शनिवार को शानू अपनी पत्नी को वापस लाने के लिये ससुराल गया था।लेकिन पत्नी ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया। बताया गया किससुराल वालों ने भीउसेप्रताड़ितकिया। जिससे खुब्ध होकर युवक ने वीड़ियो बनाकर हात्महत्या के लिए पत्नी और ससुरालियों को जिम्मेदार ठहराते हुए बाग में फांसी लगाकर जान दे दी।