देहरादून। अभ्यास इंस्टिट्यूट ने सोमवार को ग्लेशियर पब्लिक स्कूल, रायपुर में स्कॉलरशिप प्रतियोगिता कराईं। प्रतियोगिता को कराने का मुख्य उद्देश्य फ्री एजुकेशन को बढ़ावा देना है । परीक्षा में कक्षा छह से कक्षा बारहवीं के बच्चों ने भाग लिया। इसमे हर कक्षा से सबसे ज्यादा अंक पाने वाले बच्चे को स्कॉलरशिप दी जाएगी।
कक्षा आठ के आदर्श राणा स्कूल टॉपर रहे जिन्हें इंस्टिट्यूट में साल भर के लिए नि:शुल्क शिक्षा देने की घोषणा की गई है।
अध्यापक शुभम पंवार और विकास सेमवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में अच्छा संदेश जाएगा और लोग मानव जाति की सेवा करने के लिए प्रेरित होंगे। इसके साथ ही निदेशक दिव्यांशी शर्मा ने जीतने वाले विद्यार्थियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रमाणपत्र और पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया। इसमे कक्षा छह के रुद्राक्ष, कक्षा सात के गौरव राणा, कक्षा आठ के आदर्श राणा, कक्षा नौ के ईशांत रावत, कक्षा दस के पारस, कक्षा ग्यारह की ईशता और कक्षा बारहवीं के अंशुमन थे।
कोरोना वाईरस के चलते सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटेशन का खास ध्यान रखा गया।