देहरादून। काबीना मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने बयान से भले ही किसी पर भी निशाना साधा हो, लेकिन बयानवीर के तीरउनकी ओर भी खुद-ब-खुद लग गया है। उन्होंने कहा कि शहीद और आंदोलनकारी आंसू बहा रहे हैं , कह रहे हैं कि उत्तराखंड को नालायक हाथ इन बेवकूफो के हाथ सौप दिया है। अब यहनालायक और बेवकूफकौन है, इस बारे में भले ही उन्होंने कुछ न कहा हो,लेकिन जनता ने जिन सत्तर विधायकों को अपना प्रतिनिध चुनाहै,उनमें हरक सिंह रावत भीशामिल हैं। उस पर तुर्रा यह भी किहरक सिंह राचत खुद भी मंत्री हैं।
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आए दिन ऐसा बयान दे देते हैं कि वह मीडिया कीहेडलाइन बन जाती हैं। ऐसा भी नहीं है कि वह उन बयानों के अर्थ नहीं जानते हों। बावजूद इसके वह ऐसाबयान देकरसत्ता के शिखर पर बैठेनेताओं को कटघरे में लाखड़ा करते हैं। अब सीधा निशाना साधने के बजाए वह घुमावदार भाषा का प्रयोग करते हैं और उसमें स्वयं पर भी ऊंगली उठानेसेगुरेज नहीं करते। लेकिन असलियतमेंउनका निशाना कहीं और ही होता है।
वह अपने कुछ ना कुछ बयानों के चलते विवादों में आ ही जाते हैं ऐसा ही एक बयान उन्होंने आज दिया है जी हां हरक सिंह रावत ने मसूरी में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने संबोधन में भी कहा कि आज उत्तराखंड के शहीद और आंदोलनकारी आंसू बहा रहे हैं वह कह रहे हैं कि उत्तराखंड को नालायको और इन बेवकूफो के हाथ सौप दिया है ।