
लंबगांव। वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के तहत वन रेंज लंबगांव एंव हंस फांउडेशन कर्मचारियाें द्वारा स्थानीय बाजार लंबगांव में वन्य जीव सुरक्षा रैली निकाली गई रैली का नेतृत्व कर रहे। वन रेंजर मुकेश रतूडी ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लाेगाें काे वन्य जीवाें की रक्षा एंव सुरक्षा करने की जानकारी देते हुये कहा कि वन्य जीव ,वन्य पशु पक्षी हमारे वनाें की शानाै शाैकत हाेने के साथ साथ वनाें मे रहने वाले छाेटे बडे पशु पक्षियाें एंव जानवराें के आपसी भाेजन श्रृंखला के मूल श्राेत हाेते है आैर वनाें मे इनकी भाेजन श्रृंखला टूटने पर बडे पशु जैसे बाघ ,शेर ,रीछ ,भालू, गांवाें की आेर रूख करते है जिसके कारण ये आतंक के पर्याय बन जाते है उन्हाेने लाेगाें से बडे जानवराें के आतंक से बचे रहने के लिए वन्य जीवाें के प्रति जागरूक रहते हुये सुरक्षा की अपील की है रैली मे वन दराेगा जय सिह थलवाल, साेबत सिह बिष्ट बन बीट अधिकारी रघुबीर सिह रावत, माेहित सैनी, हंस की सीआे प्रीति भट्ट, राेहित गडिया याेगेश पांडे ,दिनेश रावत, पंकज सिह ,हनुमान सिह, राजेश ,कपिल सिह, रतनदेई देवी, आदि शामिल थे।