
देहरादून। महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट के साथ हई बैठक में सीनियर सिटीजन की समस्याओ पर विचार विमर्श् किया गया उन्हे सामाजिक, आर्थिक रूप से सहयोग करने का निणर्य कियाा गया। मीटिंग की अध्यक्षता रेनू रौतेला और संचालन रजनी तडियाल ने किया। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य सीनियर सिटीजन के बारे में जानना और सामाजिक, आर्थिक और पारिवारिक स्थितियों को समझना था और आने वाले दिनों में सीनियर सिटीजन के साथ कार्य करने हेतु विचार विमर्श किया गया बैठक में बताया गया कि सरकार द्वारा बुजुर्गों के लिए कई कार्यक्रम चला रही हैं । सरिता कुडियाल ने बताया कि पटेल नगर के विघा विहार में भी कई सीनियर सिटीजन रहते है उनके सामने भी कई समस्याए है जिन्हें दूर करने के लिए कार्य किया जाएगा वालों अरुण शर्मा, विमला पवार,गुड्डी नेगी, सरला ज़ख्मोला, विमला पोखरियाल, सुषमा बिजवान, अनूप कुमार, सरिता और जया सरकार आदि मौजूद थी।