नाबार्ड के सहयोग से रेणुका समिति ने पंजियाला ग्रामसभा में शुरू किया फल प्रसंस्करण प्रशिक्षण

रेणुका समिति ने ग्रामसभा पंजियाला में ग्रामीण महिलाओं की आय में वृद्धि हेतु फल प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम नवार्ड के सहयोग से प्रारम्भ किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेंद्र भट्ट शाखा प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक मातली, ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया ।
रेणुका समिति के अध्यक्ष संदीप उनियाल ने सभी उपस्थित अतिथियों व प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा रखी । सृष्टि सामाजिक संस्थान के दिनेश भट्ट ने नाबार्ड की योजनाओं एफ पी ओ के बारे विस्तार से बताया और प्रशिक्षण के पश्चात सफल उद्यमी बन कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वाहन किया। मुख्य अतिथि सुरेंद्र भट्ट ने सरकार द्वारा बैंको के माध्यम से चलाई जा रही के बारे में बताया तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों को आस्वस्थ करते हुए कहा कि उन्हें धन की कमी आड़े नहीं आएगी बशर्त वो ईमानदारी से पैसे का सही जगह इस्तमाल कर समय पर अपनी किस्तों का भुगतान करें , अच्छे उद्यमी के लिए बैंक के दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं।
उन्होंने समूह के सदस्यों से सरकार द्वारा चलाई जा रही बीमा योजनाओं का लाभ उठाने के बारे में समझा कर सभी खाता धारियों से बीमा करवाने का आवाहन किया साथ ही उनके फार्म भी भरवाए । श्रीमती संजू भट्ट व दिनेश डबराल के साथ एन.आर.एल.एम से श्रीमती पूनम, मयंक नौटियाल आदि एवम महिला प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।