देहरादून। जहां लोगों के लिये मित्र पुलिस मित्र साबित होती रही है वहीं विभाग में यह मित्रता उस तरह से नहीं दिखती जैसे देख जाना चहिए, अनेक बार महिला पुलिस कर्मी अपने पुरूष उच्चाधिकारियों पर मनसिक एवं शारीरिक शाेषण को आरोप लगाती रहीं हैं। ताजा तरीन मामला नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाने का है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी ने थानेदार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए रो पड़ी।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने सीओ को जांच सौंप दी है।
त्यूणी और गुप्तकाशी के बाद गत दिनों नैनीताल के कालाढूंगी में महिला सिपाही ने थानेदार पर गंभीर आरोप लागये हैं। चौराहे पर रोते हुई महिला सिपाही ने कहा कि उनका थानेदार उत्पीड़न कर रहा है। मामले की वीडियो भी सोशल मीडिया में वॉयरल हुई है। इधर, एसएसपी पंकज भट्ट का कहना है कि मामला गंभीर है, पूरे प्रकरण की जांच सीओ रामनगर विभा दीक्षित को सौंपी गई है।