देहरादून। 25 दिसंबर को हिन्दू नेशनल कालेज मे श्री श्री बालाजी समिति द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की महिलाओं ने भी अपना योगदान दिया । वह विवाह समारोह में शामिल हुई। श्री श्री बालाजी समिति द्वारा ट्रस्ट की महिलाओं को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इस अवसर महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती रेनू रोतेला जी समिति को आश्वासन दिया की हम महिलाएं हर कदम में उनके साथ खड़ी है और उनका पुरा सहयोग करेंगे। श्री श्री बालाजी समिति द्वारा हर साल सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है 23 तारीख से कार्य क्रम शुरू हो गये थे ।
जिसमें पहले दिन सुंदर कांड। दुसरे दिन मेंहदी की रस्म थी। आज वह कन्यायें विवाह बंधन में बंध गईं हैं। हम श्री श्री बालाजी समिति का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हम सबको इतना सम्मान दिया और इस अवसर का साक्षी बनने का सुअवसर दिया। इसमें महिला उत्थान सशक्तिकरण ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती रेनू रोतेला जी कोषाध्यक्ष श्रीमती रजनी तड़ियाल जी वह अन्य सदस्य श्रीमती आरती राना, अनीता सकलानी, मीरा लिंगवाल , रजनी नेगी, शालीन राणा, अंजु , कपिला सकलानी,माया सकलानी इत्यादि महिलाओं ने अपना योगदान दिया।