नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत चाका-क्वीली स्थित शराब की दुकान को चाका कोटेश्वर सड़क पर से चाका गांव के निकट खोलने का महिलाओं ने जबरदस्त विरोध किया व उप जिलाधिकारी नरेन्द्र नगर, तहसीलदार गजा व क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक चाका को ज्ञापन देकर नाराजगी जताई। महिलाओं का कहना है कि चाका में शराब की दुकान चाका कोटेश्वर मोटरमार्ग पर स्वीकृत है जो कि गांव व बाजार से हटकर है लेकिन शराब का अनुज्ञापी अब गांव में दुकान खोलना चाहता है व कमरा किराए पर लिया है लेकिन वहां पर महिलाओं का आना-जाना लगा रहता है और पानी व घास जाने का रास्ता है।
महिलाओं ने आज राजस्व निरीक्षक भजन सिंह कैंतुरा व राजस्व उप निरीक्षक कुशलानंद उनियाल को साफ शब्दों में कहा कि वे गांव के निकट शराब की दुकान नहीं खालने देंगी। उन्होंने कहा दुकान चाका कोटेश्वर मोटरमार्ग पर ही रखी जाय। महिलाओं का आक्रोश है कि चाका में दुकान खुलते समय भी उन्होंने बिरोध किया था, लेकिन तब तत्कालीन अनुज्ञापी ने रातों-रात दुकान खोल दी लेकिन अब वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगी।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य गिरीश बंठवाण, प्रधान संगठन के अध्यक्ष धनसिंह सजवाण, मकान सिंह चौहान, देवेन्द्र प्रसाद, दिनेश प्रसाद उनियाल के नेतृत्व में आशा देवी, शर्मिला, प्रियंका, कुसुम, बीना, प्रभा देवी, रमा देवी, सहित डेढ़ दर्जन महिलाओ ने राजस्व निरीक्षक भजन सिंह कैंतुरा से वार्ता करते हुए कहा कि शराब की दुकान अन्यत्र स्थानांतरित करने का प्रयास नहीं किया जाय। राजस्व निरीक्षक भजन सिंह कैंतुरा ने कहा कि वह उप जिलाधिकारी नरेन्द्र नगर को अवगत करायेंगे साथ ही वर्तमान में जहां पर है वहीं पर संचालित होगी।