
मालधन। उत्तराखंड में लगातार हो रहे परीक्षा पेपर लीक घोटालों के विरोध में महिला एकता मंच ने 28 सितंबर को मालधन में जुलूस-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। यह जुलूस सुबह 11 बजे मालधन नंबर-2 पुलिस चौकी से शुरू होकर निकाला जाएगा।
बैठक में महिला एकता मंच की नेत्री विनीता टम्टा ने क्षेत्र के छात्रों, युवाओं, महिलाओं और आम जनता से कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होकर विरोध दर्ज कराने की अपील की।
बैठक के दौरान भगवती आर्य ने आरोप लगाया कि “उत्तराखंड में नकल माफिया और भाजपा सरकार का गठजोड़ है। छात्र-युवा दिन-रात मेहनत करके परीक्षा देते हैं, लेकिन नकल माफिया लाखों रुपये लेकर पेपर लीक कर देते हैं। यूकेएसएसएससी घोटाले ने एक बार फिर सरकार की नाकामी को उजागर कर दिया है।”
वहीं, सरस्वती जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार के कारण युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। “भाजपा नेताओं के बेटे-बेटियां सत्ता का दुरुपयोग कर ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे हैं, जबकि जनता के बच्चे बेरोजगार हैं। इसे बदलना होगा।”
रेखा शाह ने कहा कि एक जागरूक नागरिक होने के नाते सभी को युवाओं और छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।
इसी क्रम में ममता आर्य ने रोजगार को मौलिक अधिकार घोषित करने और सभी को रोजगार की गारंटी का कानून बनाने की मांग की।
बैठक में देवी आर्य, ममता आर्य, रंजनी आर्य, कौशल्या चुनियाल, सरस्वती जोशी, रेखा शाह, भगवती आर्य, विनीता टम्टा सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।





