NMOPS उत्तराखंड में महिला विंग की स्थापना, उर्मिला द्विवेदी प्रांतीय अध्यक्ष चुना गया

पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन nmops उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए प्रदेश में महिला विंग की स्थापना की गई है श्रीमती उर्मिला द्विवेदी को पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन महिला विंग का प्रांतीय अध्यक्ष सर्वसम्मति से नामित किया गया है साथ ही सोशल मीडिया पर संगठन की गतिविधियों को व्यापक रूप से प्रचारित करने के लिए अजीत चौहान को प्रांतीय आईटीसेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा 11 फरवरी रविवार 2024 को सभी जनपद मुख्यालय में जनपद कार्यकारिणी ब्लाक कार्यकारिणी के साथ मिलकर एक दिवसीय धरना कार्यक्रम आयोजित करेगी।
उसके बाद सभी पदाधिकारी अपने घरों पर अपने रिश्तेदारों के घरों पर वोट फॉर ऑफिस अभियान का पोस्टर लगाएंगे और इस पोस्टर अभियान को व्यापक रूप से चलाएंगे ।यह भी निर्णय लिया गया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए एक प्रांतीय अनुशासन समिति का गठन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक जनपद से एक-एक सदस्य को नामित किया जाएगा और प्रांतीय कार्यकारिणी के महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष के नेतृत्व में यह अनुशासन समिति कार्य करेगी जो समय-समय पर संगठन के पदाधिकारियो के क्रियाकलापों की समीक्षा करेगी और संगठन आने वाले दिनों में बड़े स्तर पर सदस्यता अभियान जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर चलाएगा संगठन पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई को और तेज करेगा और इस आंदोलन को जनता के बीच ले जाकर जनांदोलन के रूप में चलाऐगा, प्रांतीय अध्यक्ष जीतमणि पैन्यूली ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि संगठन के कार्यो में बिल्कुल भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
प्रांतीय महामंत्री मुकेश रतूड़ी ने संगठन को मजबूत करने के लिए ब्लाक स्तर पर सदस्यता समिति बनाने का निर्देश दिया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली को जनांदोलन का रूप दिया जायेगा
बैठक में मुकेश रतूड़ी,
शांतुन शर्मा प्रांतीय कोषाध्यक्ष, जगमोहन सिंह रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हर्षवर्धन जमलोकी प्रांतीय प्रचार मंत्री, सूर्य सिंह पंवार, प्रवक्ता
मनोज अवस्थी मीडिया प्रभारी, मदन बर्तवाल, मीनाक्षी कीर्ति, क्रांतिकारी कौर, मोहन सिंह रावत, महिपाल सिंह चौहान,एस एस राणा,डा हरेन्द्र रावल, विजेन्द्र लुंठी, अनिल कोटनाला, अनूप जदली, भूपाल चिलवाल, गणेश भंडारी,डा मनोज जोशी, धीरेन्द्र पाठक, प्रकाश तड़ागी, गोविंद सिंह मेहता, हेमलता कजालिया, अनिल सिंह पंवार, भूपेंद्र सिंह विष्ट,उत्तम राणा, अजीत चौहान, विकास कुमार शर्मा, सुखदेव सैनी, सदाशिव भास्कर, सतेन्द्र कुमार, मनोज अवस्थी, कीर्ति भट्ट,चेतन प्रसाद कोठारी, पुष्कर राज बहुगुणा वीरपाल खरोला, गंगेश्वर परमार, दीपक राठौर, अमित जोशी, ललित सिंह धपोला, प्रमोद कैन्तुरा, संतोष गडोई,जय प्रकाश विजलवाण, प्रमोद कुमार, उर्मिला दि्वेदी, रूचि पैन्यूली,
आदि उपस्थित रहे।